अयोध्या जिले में छात्रों के अभिभावकों के लिए राहत बनकर भरे विद्यालय वशिष्ठ कान्वेंट तारुन तथा जेएसके भदरसा के प्रबन्धक संजीव मिश्र छात्रों से ली जाने वाली मार्च-अप्रैल मई की फीस से अभिभावकों को मुक्त किया। मीडिया के सामने आए संजीव मिश्र ने बताया कि दोनों ही विद्यालयों के अभिभावकों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लाक डाउन के चलते घबराने की जरूरत नहीं है। लाकडाउन यदि आगे बढ़ा तो जून माह भी शुल्क मुक्त दोनों विद्यालयों में किया जाएगा। कोरोना वायरस की जंग में छात्रों को संक्रमण से बचाने तथा सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करने की प्रबन्धक संजीव मिश्र ने दिया सलाह।