नीमच। वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। काम धंधे चौपट होने से रहवासियों को अपना घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति होने के बाद भी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिये कोई सुविधा नहीं दी जा रही है उल्टे रहवासियों को औसत बिल के नाम पर ठगा जा रहा है। जबकि महाराष्ट्र व राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने वहां की जनता के लिये बिजली के बिलों में फायदा दिया है और दे रही है और आमजन के लिये हर वो कार्य कर रही है। जिससे उसे अपना परिवार चलाने में कोई कठिनाई नहीं आ पाये। राजस्थान व महाराष्ट्र की जनता के लिए उनके हित में वहां की कांग्रेस सरकार निरंतर कार्य कर रही है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के साथ इस महामारी के समय प्रदेश की जनता को बिजली के नाम पर, स्कूलों में ट्यूशन फीस के नाम पर छल किया जा रहा है। उक्त बात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सौरभ त्यागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता की परेशानियों को समझते हुए महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे बिजली के बिलों में राशि में फायदा देकर आमजनता की मदद करना चाहिये। वर्तमान में प्रदेश की हजारों जनता आर्थिक परिस्थिति से जूझ रही है। कई लोगों केे खाने के लाले पड़ रहे है ऐसे में वे कैसे बिजली का बिल भर पायेंगे। ऐसे समय बिजली के बिलों में फायदा देकर आमजन को राहत प्रदान करना चाहिये। ट्यूशन फीस करेंं माफ तो लोगों को फायदा भी मिल सकेगा।