शाजापुर। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा जरूरतमंदों को 3 माह का राशन देने के निर्देश दिए गए हैं जिसके आधार पर उचित मूल्य की दुकानों पर इसका वितरण किया जाना है किंतु वितरण व्यवस्था में मनमानी और सुस्ती सामने आ रही है शनिवार को शहर के डिपो के पीछे स्थित उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने आए लोगों ने आरोप लगाया कि नियमानुसार 3 माह का राशन मिलना चाहिए किंतु जहां से 2 माह का राशन दिया जा रहा है दूसरी ओर लोगों से पात्रता पर्ची मांगी जा रही है जबकि पिछले महीनों में राशन कार्ड के आधार पर ही राशन दिया जा रहा था लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह कहां से और कैसे पात्रता पर्ची लेकर आएं इसके साथ ही धूप में खड़ी महिलाओं ने कहा कि घंटों से राशन के लिए धूप में खड़े हैं लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा है।