करीब 3 महीने से बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर दौड़ने के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। जिसके चलते कल से पटरियों पर ट्रेने दौड़ने लगेगी। वही लॉग डाउन के दौरान फंसे लोग अब आ जा सकेंगे। वहीं प्रवासी मजदूरों और लॉक डाउन में फंसे लोगों को उनके घर तक उन्हें पहुंचाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। वही कल से आगरा होकर करीब 12 ट्रेनें गुजरनी इन ट्रेनों में यात्री अपना सफर तय कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया की रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं । वही इन ट्रेनों में उन्हीं लोगों को सफर करने की अनुमति होगी जिनके टिकट कंफर्म होंगे । वहीं जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग में हैं उन्हें स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । वही यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर करने के बाद ही मास्क लगाकर इन्हें ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए यात्री को ट्रेन के समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा । जिससे उसकी सभी जांच हो सके। वहीं सरकार के इस फैसले से साफ है कि अब धीरे-धीरे जिंदगी को पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।