चीन से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई, जो दुनियाभर में तेजी के साथ बढ़ रहा है। हालांकि चीन के वैज्ञानिकों ने एक साल पहले ही चेतावनी दी थी, कि चमगादड़ के जरिए कोरोना वायरस फैल सकता है। वहीं चीन के वुहान से 400 भारतीय को एयर इंडिया फ्लाइट से भारत लाया जा रहा है ताकि उन्हें इस बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। ऐसे में इस खतरनाक वायरस के बारे में जानना बहुत जरूरी है। बता दें कि अभी तक कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है। वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत को बताया जा रहा है। इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि जुकाम-खांसी, बुखास और सांस लेने में होने वाली दिक्कत जैसे बीमारी के बारे में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और चेकअप कराएं ताकि इससे समय से पहले बचा जा सके।