चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। वायरस के चलते चीन में300से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है । इधर भारत ने चीन में रह रहे भारतीयों को लेने31जनवरी से2फरवरी के बीच दिल्ली से दो फ्लाइट वुहान भेजी। इन दोनों फ्लाइ से647भारतीयों को दिल्ली लाया गया। फिलहाल ये सभी लोग डॉक्टरों की निगरानी में है । भारत में भी दो केस केरल में पॉजिटिव पाए गए हैं । इधर राजस्थान में भी कई कोरोना संदिग्ध मरीज सामने आ चुके है । हालांकी अभी तक जांच हुए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । बता दे अजमेर,उदयपुर,अलवर,जयपुर और बीकानेर में कोरोना संदिग्ध सामने आ चुके है। पिछले दो दिनों में चीन से भारत पहुंचे भारतीयों को अभी तक अलवर नहीं लाया गया है । आपको बता दे अलवर के एमआइए स्थित मेडिकल कॉलेज भवन के नर्सिग छात्रावास में इन सभी लोगों को लाने की बात सामने आई थी । छात्रावास में इन्हे रखने के लिए विभाग की और से पूरी तैयारियां भी कर ली गई। वहां मौजूद चिकित्सकों का कहना है अभी तक उन्हे इस बात की जानकारी नहीं मिली कि उन्हे कब तक यहां लाया जाएगा। फिलहाल अभी इन सभी लोगों को हरिय़ाणा के ऑब्जर्वेशन सेंटर में रोकने की चर्चा है।