चीन के वुहान से शुरू होकर दुनियाभर में फैले कोरोना के कहर से लोग डरे हुए हैं। अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वायरस कितने वक्त तक जिंदा रह सकता है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, कोरोना वायरस शरीर से बाहर 9 दिन तक जिंदा रह सकता है, जबकि मेटल पर ये करीब 12 घंटे तक जिंदा रह सकता है।