Corona Virus in india इस लड़की ने खाया चमगादड़ और फैल गया कोरोना वायरस, दुनिया में मचा हड़कंप !

Patrika 2020-04-07

Views 33

कोरोना वायरस Corona Virus ने इन दिनों कई देशों में हाहाकांर मचा रखा है। Corona Virus in india भारत में भी इसके कई संदिग्ध मरीज सामने आ चुके है वहीं चीन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। Corona वायरस कैसे और कहां से आया अभी तक इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा । वीडियो में दिखाया गया ये वायरस एक लड़की से फैला जिसने चमकादड़ खा लिया था ।वहीं चीन के एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया कि कोरोना वायरस सांप और चमकादड़ के जरिए लोगों में पहुंचा । इधर चीन के वुहान में इस वायरस के फैलने की वजह चमगादड़ और एक प्रयोगशाला से वायरस का रिसाव बताया । कोरोना वायरस की ही वजह से सार्स और मेर्स नाम की दो गंभीर सांस की बीमारियां होती हैं। इन दोनों बीमारियों की असल वजह भी चमकादड़ ही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि वुहान में कोरोना वायरस फैलने की वजह चमगादड़ खाना है। क्योंकि वुहान में अनियमित पशु व्यापार काफी ज्यादा होता है। इसी वजह से यह वायरस इस इलाके में फैला है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS