कोरोना वायरसCorona Virusने इन दिनों कई देशों में हाहाकांर मचा रखा है।Corona Virus in indiaभारत में भी इसके कई संदिग्ध मरीज सामने आ चुके है वहीं चीन में100से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।Coronaवायरस कैसे और कहां से आया अभी तक इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा । वीडियो में दिखाया गया ये वायरस एक लड़की से फैला जिसने चमकादड़ खा लिया था ।वहीं चीन के एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया कि कोरोना वायरस सांप और चमकादड़ के जरिए लोगों में पहुंचा ।