दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का तीसवां दिन (23-April-2020)

Bulletin 2020-04-23

Views 498

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22000 के करीब पहुंच चुका है। 4257 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 681 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है।
मध्यप्रदेश की बात करें 1630 के पार यह आंकड़ा पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, करीब 40 दिन में 31078 लोगों के सैंपल लिए गए। 8 हजार 414 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश के करीब 24 जिले ग्रीन जोन में हैं। यहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 315 से ज्यादा है। वहीं इंदौर में भी हालात चिंताजनक है।


उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक राज्य में 1473 संक्रमित हो गए हैं। जबकि, 1279 एक्टिव केस हैं। बुधवार देर रात तक 112 नए केस पॉजिटिव मिले थे। वहीं, संक्रमित तब्लीगी जमातियों की संख्या 1004 हो गई है। अब तक 173 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश के 34 जिलों में अस्थाई जेल का निर्माण किया गया है।
वहीं जिले में 20 या ज्यादा मरीजों वाले जिलों में तैनात होंगे दो नोडल अधिकारी. सीनियर IAS और मेडिकल ऑफिसर को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। IAS अधिकारी जिले की प्रशासनिक खामियों को दूर कर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS