दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का सत्ताईसवाँ दिन (20-April-2020)

Bulletin 2020-04-20

Views 311

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17000 के करीब पहुंच चुका है। 2546 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 543 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।
मध्यप्रदेश में अबतक 1400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें इंदौर से 897 मामले हैं, भोपाल से 262 है. खंडवा में 32, बड़वानी में 24, मामले हैं। प्रदेश में 72 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें 52 केवल इंदौर से हैं। इसे अलावा 130 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा पढ़ने गए करीब 2500 छात्र-छात्राओं को लाने की तैयारी हो रही है। एक-दो दिनों में 50 सीटर करीब 100 बसें भेजी जाएंगी।


उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह कोरोना के 12 नए मामले आए। केजीएमयू ने बताया कि, दो लखनऊ और 10 आगरा में नए मरीज मिले हैं। वहीं, 50 जनपदों में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 1100 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिनमें 781 लोग तब्लीगी जमात के हैं। राहत की बात है कि, अबतक 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इस तरह कुल 966 एक्टिव केस हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS