भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से देश भर में अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश भर में कुल संक्रमण के मामले 7447 हो गए हैं। इसमें 642 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। देश में अभी एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6,565 है। मध्य प्रदेश में 485 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा, इंदौर 249, भोपाल 123, उज्जैन 15, मुरैना 14, विदिशा में 13, खरगोन-बड़वानी 12-12, होशंगाबाद 10, जबलपुर 9, ग्वालियर 6, खंडवा 5, छिंदवाड़ा 4, देवास 3, शिवपुरी-श्योपुर 2-2, शाजापुर, सागर, धार, बैतूल, रायसेन में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 30, उज्जैन में 5, खरगोन 2, भोपाल, छिंदवाड़ा, देवास में एक-एक की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 439 तक पहुंच गई है, इनमें 248 जमाती है। संक्रमित जमातियों की संख्या देश के 17 राज्यों के कुल संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है। उप्र में अब तक 8671 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा संक्रमित 92 मरीज आगरा के हैं। इस तरह 14 सरकारी लैब में अब रोजाना दो हजार संदिग्ध मरीजों के नमूने जांचें जा सकेंगे।