दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का बाईसवां दिन (15-April-2020)

Bulletin 2020-04-15

Views 440

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12000 के करीब पहुंच चुका है। 1305 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 377 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। देश में 170 जिले हैं जिन पर स्वास्थ्य मंत्रालय की खास नजर है। वहीं मध्य प्रदेश में अब तक 850 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इंदौर कोरोना का एपीसेंटर बनता जा रहा है। अब तक यहां 544 केस आ चुके हैं। 37 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भोपाल में 160 मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 52 में से 25 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। उज्जैन 27, खरगोन 17, मुरैना 14, बड़वानी 17, होशंगाबाद 14, विदिशा 13, जबलपुर 12, देवास 7, शाजापुर 7, ग्वालियर 6, खंडवा 15, छिंदवाड़ा और रायसेन में 4-4, आगर मालवा 3, श्योपुर 3, मंदसौर, सतना, शिवपुरी, धार में 2-2, टीकमगढ़, शाजापुर, बैतूल, सागर, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला है। अब तक प्रदेश में 53 की मौत हो चुकी है। यूपी में बुधवार सुबह कोरोनावायरस के 45 नए मामले आए हैं, जिसमें लखनऊ में 31, आगरा में 13 और एक मामला सीतापुर जिले का शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई हैं। जिसमें 395 जमाती शामिल हैं। कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 15,914 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 15,134 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई और 120 अंडर प्रोसेस हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS