कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा दी है। लगातार नए नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल 724 मामले अब तक आए हैं जिनमें से 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं एमपी में 25 पॉजिटिव केस आने के बाद सरकार लगातार कोरोना से बचने काम कर रही है। विदेशों से प्रदेश आए कुल 12,125 लोगों की लिस्ट जारी हुई है। जिनपर स्वास्थ्य विभाग की नज़रे बनी हुई हैं। वहीं जो यूपी के जो लोग दिल्ली में फंस गए हैं उनकी मदद के लिए 3 नम्बर जारी किए गए हैं।
UP Corona Helpline Numbers - 011-26110151 / 26110155 & 9313434088