कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5700 के पार चला गया है। 473 मरीज सही हो चुके हैं। अब तक कुल 166 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। कोरोना वायरस की जांच को लेकर काम हो रहा है। रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए हैं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 405 हो चुकी है। इनमें 33 मरीजों की मौत गई। भोपाल और इंदौर में के बाद अब कोरोना छोटे शहरों में पैर पसार रहा है। दो दिनों में छोटे शहरों में करीब 24 केस सामने आए। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार देर रात को 27 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 387 हो गई है। जो नए मामले सामने आए, उनमें सबसे ज्यादा 19 आगरा में, चार लखनऊ में और दो सीतापुर और एक मामला हरदोई से था।