कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31000 के पार पहुंच चुका है। 7695 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 1007 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। मध्यप्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के करीब पहुंच गई है। इंदौर देश का तीसरा सबसे संक्रमित शहर बन चुका है। 1450 के पार यहां आकड़ा पहुंच चुका है। इसके अलावा भोपाल में भी 50 नए पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है। मामले और बढ़ सकते हैं, क्योंकि 10 हजार कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक 120से ज्यादा की मौत हो चुकी है। जबकि 375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2115 हो चुकी है। जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1602 है। 462 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 36 लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। केंद्र की तर्ज पर यूपी में भी कोविड-19 अस्पतालों में क्वॉरेंटाइन के दौरान डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य देखभाल करने वालों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ अब दंडनीय अपराध होगा। एक अनुमान के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में 10 लाख लोग हैं, जो यूपी के रहने वाले हैं। अब जल्द ही चरणबद्ध तरीकों से उनकी वापसी राज्य में होनी है।