पिछले दिनों पीथमपुर में मिले कोरोना पाजेटिव युवक के 14 परिजनों को कोरनटाइन किया गया था व सभी के सेम्पल लिए गए था सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद 3 लोगो की रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद चारो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर बाकी 10 लोगो को पीथमपुर के हास्पिटल में कोरनताइन कर दिया। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए गए है पजेटिव मरीजो में एक 7 वर्षीय व एक 10 वर्षीय बालिका भी शामिल है। पीथमपुर नगर पालिका ने एहतियातन सभी हस्पतालों को सेनेटाइज किया वही प्रशासनिक अमले ने पीथमपुर के 3 अस्पतालों के अधिग्रहण कर लिया है जिसमे कोरोना के संदिग्धों को रखा जाएगा नालछा बी एम ओ चरनदीप सीह अरोरा ने बताया कि पीथमपुर में 2 दिनों में 4 पाजेटिव मरीजो के मिलने से प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। हम सर्वे भी करवा रहे है वही जिला कलेक्टर के आदेश पर पीथमपुर के जिन तीन अस्पतालों हेल्थकेयर , मालवा , व संजीवनी अस्पताल को अधिग्रहण किया गया है वहाँ पर अब सिर्फ कोरोना समन्धित मामले ही देखे जायेगे। बाईट- चरनदीप सिंह अरोरा, नोडल आफिसर पीथमपुर।