रामपुर के शाहबाद क्षेत्र के लगभग 35 लोगों को 7 दिनों की क्वारेंटाईन अवधि पूरी करने के बाद तहसीलदार नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी 35 व्यक्तियों को बसों द्वारा उनके घर रवाना किया । हालांकि राजकीय इंटर कॉलेज के 73 लोगों को रविवार के दिन बसों द्वारा उनके घरों को भेजा गया था। सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शाहबाद के 35 व्यक्तियों को उनके घर बसों द्वारा भेजा गया। जिनमें से मधुकर रोड के 16 युवक, सेफनी रोड के 6 युवक तथा मतवाली रोड के 13 युवक शामिल है। सात दिन तक एग्जामाईन करने के बाद बस द्वारा इन्हें इनके घर वापस भेज दिया गया है। साथ ही सभी 35 लोगों को 15 दिन का राशन भी उनके साथ भेजा गया है और लगभग 14 दिन तक घर पर ही रहने का दिशा निर्देश देते हुए सोशल डिसटेंश व लाक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। सबसे पहले बस को सैनिटाइज कराया गया और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक सीट पर एक ही व्यक्ति को बैठा कर उनके घर भेजा गया।