मथुरा के बलदेव इलाके में एसपीआरए देहाती श्रीसचंद व क्षेत्राधिकारी महावन विनय सिंह चौहान ने बलदेव क्षेत्र में किसानों के साथ ग्रामीणों को बताया कि लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करें। फसल काटते समय सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें तो एसपीआरए व क्षेत्राधिकारी महावन व बलदेव थाना इंचार्ज राजीव कुमार ने भाकियू जिला उपाध्यक्ष लेख राज सिंह पहलवान अवैरनी के साथ अवैरनी गाँव के जंगलों का मुआयना करने पहुंचे। जहां पर गेहूं की फसल काट रहे मजदूरों से खेतों में पहुंचकर मजदूरों को कोरोना महामारी से बचने के उपायों के बारे में बताया। उनसे कहा कि सभी मजदूर 2-2 मीटर का फैसला लेकर गेहूं की फ़सल को काटॆ। सभी हाथ धोने के लिये अलग पानी और साबुन, पीने के लिये अलग पानी लेकर फ़सल काटने आया करे। एसपीआरए क्षेत्राधिकारी महावन ने जिला उपाध्यक्ष भाकियू लेखराज सिंह का भी आभार व्यक्त किया जो कि दिन-रात पुलिस प्रशासन व जनता के समाज सेवा में जुटे हुए हैं। मजदूरों ने अधिकारियों को खेतो मे देखकर उनकी बहुत बहुत प्रशंसा करने लगे. उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि अवैरनी जिला उपाध्यक्ष भाकियू लेखराज सिंह, पुलिस स्टाफ में राघवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह,अरुण कुमार, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।