मथुरा में आम लोगो के लिए जरूरी सामान का समय 7 से 11 रखा गया जिस दौरान मथुरा के होली चौराहे पर समान और दवाओं के लिए लोगो की भीड़ जुट गई, लेकिन जहाँ पर लोगो ने लॉक डाउन के दौरान बरती जाने बाली सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से ध्यान दिया और मेडिकल के सामने बनाय गए एक मीटर दूरी के गोले में ही खड़े होकर अपनी समान को खरीदा इसके साथ ही सीओ सिटी अलोक दुवे ने पूरी इलाके में लोगो को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का खयाल रखते हुए बिना वजह बाजारों में घूमने से लोगो को आगाह किया तो उन्होंने ये भी कहा कि सभी को समान जरूर मिलेगा लेकिन कोरोना के संक्रमण का लोग ध्यान रखे और सावधानी बरतें ताकि एक साथ भीड़ न लगा।