बाराबंकी जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां ,राशन लेने आए कार्ड धारकों से नहीं करवाया जा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन। कोरोना महामारी में गरीबो के हक पर कोटेदार डाल रहे डाका।एक यूनिट पर आधा किलो कम दिया जा रहा है कार्डधारकों को राशन कोराना महामारी के बीच कोटेदार मनमाने तरीके से बांट रहे राशन। लापरवाह कोटेदार नही करवा रहा लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन। कोरोना जैसी खतरनाक महामारी को खुलेआम दी जा रही दावत।हैदरगढ़ तहसील के पड़रावा का है मामला।