16 अप्रैल को देर रात जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तहसील बिलग्राम एवं पिहानी क्षेत्र के हाॅटस्टाॅप क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम एवं शाहाबाद को निर्देश दिए कि सभी हॉटस्पॉट स्थानों पर कड़ी चौकसी रखें और लोगों को घर से बाहर न निकलने दें और सोशल डिस्टेसिंग एवं लाकडाउन का शतिप्रतिशत पालन कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में बाहर से आने वाले एवं जमातियों से मिलने वाले लोगों को चिन्हित करें और सभी को 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन में रखें तथा अधिक से अधिक स्थानों को सेनेटाईज भी कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिये कि नगर में सफाई व्यवस्था व्यापक स्तर पर कराई जाये तथा कहीं भी गंदगी न रहें। इस मौके पर सीओ बिलग्राम शिवराम कुशवाहा, कोतवाल अमरजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर ताहिर हुसैन, कस्बा इंचार्ज दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।