मथुरा थाना हाइवे इलाके में दुकानों पर समान लेने के लिय लोगो की भीड़ जुट जाती जहां लोगो मे कोरोना को देखते सरकार ने जारी किए सोशल डिस्टेंस के आदेश का जब लोग पालन करते हुए नही दिखाई दिए तो मंडी चौकी प्रभारी राकेश कुमार यादव si धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल सहित कोरेना वायरस की बीमारी के दृष्टिगत मंडी चोराहे पर कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकानों से भीड़ को हटाया जहां उन्हें बताया गया कि जिस तरह से आप लोगो ने भीड़ लगाई है बो सही नही है और आप लोग शोशल डिस्टेंस के आदेश अनुसार खड़े होकर ही समान खरीदें ताकि एक दूसरे को विमारी के संक्रमण से बचाया जा सके। ओर ग्राहकों को समझाते हुए दूरी बनाए रखने को कहा और रोड पर खड़े हुए वाहनों के चालन भी किए ताकि लोग बिना वजह सड़को पर आकर भीड़ ने बढ़ाए सभी अपने घरों में रहे ताकि वो और उनका परिवार इस महामारी के समय कोरोना से बचे रहे।