औरैया। सोमवार को एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने विद्या दीप पब्लिक स्कूल बाबरपुर अजीतमल एवं जालौन चौराहे के पास स्थित ईशा वाटिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लॉकडाउन होने के कारण अन्य राज्य से आकर ठहरे यात्रियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना एवं उनके रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एडीजी जोन ने लोगों से कहा कि वे यहीं पर रुके उनके खाने पीने और रुकने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है। किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हालात सामान्य होने पर सभी को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी जिलों एवं राज्यों की सीमाएं सील करने के निर्देश दिए गए हैं अतः जो यात्री अन्य राज्यों से जनपद में आ रहे हैं उन्हें जनपद में ही रुकने की व्यवस्था की गई है। सभी यात्रियों के रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा एवं अग्रिम आदेश तक उन्हें यहीं पर ठहराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पैदल मार्च निकालकर लोगों से घर में रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की। उन्होंने अनंतराम टोल टैक्स प्लाजा पर की जा रही कार्रवाई को भी देखा। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसपी सुनीति एसडीएम सदर विजेता, एसडीएम अजीतमल रमेश यादव व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।