कानपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सभी पुलिस के आला अधिकारी निकले सड़कों पर। शहर के सबसे व्यस्त चौराहे परेड व पीपीएन मार्केट चौराहे से नवीन मार्केट होते हुए एडीजी, आई जी, डीआईजी, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम के साथ पहुंचे। बड़ा चौराहा नवीन मार्केट में ट्रैफिक की व्यवस्ता को देखते हुए गालियो और सड़कों से क्रेन से उठवाए। वाहन एडीजी के दिखे सख्त तेवर, कहा चौराहों पर लगने वाले जाम को पूरी तरह से खाली करवाया जाए। वही शहर के बढ़ते अपराध को देखते हुए रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए भी कहा वही एसएसपी कानपुर को आदेश देते हुए कहा कि शहर के सभी 44 थानों को रात में गश्त करने के लिए कहा, पुलिस के पास जो भी फरयादी आये उनकी सुनवाई तत्काल की जाए। BYTE/=जय कुमार एडीजी ज़ोन कानपुर