कैराना पहुंचकर एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने किया कैराना कोतवाली का निरीक्षण। एडीजी ने कोतवाली के निरीक्षण में रजिस्टर, असलहों एवं माल खाने के रखरखाव का जायजा लिया। असलहों के रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोविड19 के तहत कोतवाली के गेट पर बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क पर पहुंचकर एडीजी ने महिला पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद शामली के कस्बा कैराना में बुधवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल डीआइजी उपेन्द्र अग्रवाल के साथ कैराना कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। एडीजी ने कोविड19 के तहत कोतवाली के गेट पर बनाई गई कोविड 19 डेक्स पर पहुंचकर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी ने कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर मशीन से अपना तापमान चेक कराया तथा सैनिटाइजर से हाथ साफ कराए। बाद मे कोतवाली के अभिलेखों,हवालात,भवनाें सहित कोतवाली की सभी संपत्तियों का मौका मुआयना किया। वहीं एडीजी मेरठ जोन ने कैराना कोतवाली में मौजूद हिस्ट्रीशीटरो की निगरानी के बारे में बारीकी से जानकारी ली तथा हिस्ट्रीशीटरो पर बराबर निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिसके बाद एडीजी ने कोतवाली के मेस में पहुंचकर पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए खाने की गुणवत्ता की जानकारी ली।इस दौरान मेस में खाने की व्यवस्था सही मिली। इसके बाद एडीजी ने माल खाने व पुलिसकर्मियों के आवासों के बारे में जानकारी ली। वहीं काफी दिनों से कोतवाली में आवासों में रह रहे ऐसे पुलिसकर्मियों के बारे में भी जाना। इस दौरान शामली एसपी विनीत जायसवाल, कैराना सीओ प्रदीप सिंह, कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा सब इस्पेक्टर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।