लखीमपुर खीरी। पूर्व विधायक की हत्या के मामले में देर शाम एडीजी जोन एस.एन.साबत लखीमपुर खीरी पहुँचे जहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली। एडीजी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मामले में 2 लोगो को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जो भी पुलिस कमर्चारी की भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।