इंदौर में 7 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। आज कलेक्टर लोकेश जाटव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होलकर स्टेडियम पहुंचे और एमपीसीए के पदाधिकारियों के साथ मैच की तैयारियों को लेकर बैठक की। कलेक्टर लोकेश जाटव ने कहा कि मैच को लेकर तैयारियां पूरी है। वही कलेक्टर ने इस बात पर भी सभी को आश्वस्त किया है कि कॉम्प्लीमेट्री पास को लेकर जिला प्रशासन और एमपीसीए के बीच खींचतान की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी।