इंदौर में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ानी होगी: कलेक्टर मनीष सिंह

Bulletin 2020-03-29

Views 122

नवागत कलेक्टर मनीषसिंह कोरोना मामले को लेकर सख्त नजर आ रहे है। आते ही उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने -अपने क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान सभी एसडीएम, सीएसपी अपने-अपने क्षेत्रों में धारा-144 के प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। इस संबंध में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाए। उन्होंने नगर निगम द्वारा लगातार सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी भी क्षेत्र का लगातार भ्रमण करें। संदेहास्पद प्रकरणों पर निगरानी रखें। संदेहास्पद मरीज मिलने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करें। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन सेंटर पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यहां भर्ती मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। यह सुनिश्चित किया जाये कि भर्ती मरीजों को चाय, दूध, नाश्‍ते एवं भोजन की समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था उपलब्ध रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS