कोरोना सतर्कता: आगामी 3 माह तक शहर में होगा सर्वे, कलेक्टर ने दिया प्रशिक्षण

Bulletin 2020-06-16

Views 120

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जून से नवंबर माह के बीच वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से फैलने की आशंका जताई है, इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर में एक बार फिर सघन सर्वे करने का तय किया है। सर्वे करने वाली टीम को मंगलवार को अभय प्रशाल में प्रशिक्षण दिया गया। यह सर्वे आगामी 3 माह तक सतत चलता रहेगा, सर्वे टीम हर हफ्ते एक एक घर में फॉलोअप लेने भी जाएगी। दरअसल कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सबसे अहम है लोगों की स्क्रीनिंग करना, आगामी माह में संक्रमण का फैलाव तेजी से होने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। प्रशासन द्वारा शहर के एक एक घर का सघन सर्वे कराया जाएगा। एप बेस्ड इस सर्वे के लिए मंगलवार को 1500 टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। एक टीम में 2 सदस्य होंगे, जिन्हें 6 दिनों में  300 घरों में सर्वे करना होगा। सर्वे के लिए 12 लक्षणों को चिन्हित किया गया है, इन लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण  किसी व्यक्ति में पाया जाता है तो उसे तुरंत डॉक्टरों की टीम उपचार मुहैया कराएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS