इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लागू कर्फ्यू में अब जबरदस्त सख्ती की जाएगी। इसके लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा तो करेंगे और बाहर सड़को पर निकलने वाले गिरफ्तार किए जाएंगे। इस सम्बंध में आज मीडिया से बातचीत में कलेक्टर मनीषसिंह ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि अब और सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा। उनके मुताबिक भीलवाड़ा और आगरा जैसे शहरों ने सख्ती से कर्फ्यू का पालन करके ही कोरोना संक्रमण को रोकने में सफलता पाई है। अब इंदौर में भी यही करना होगा। इसे लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने इसे लेकर क्या क्या कहा, देखें वीडियो।