भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के शहर को आग लगा देने के बयान ने तूल पकड़ लिया है। विजयवर्गीय के बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता आज संयोगितागंज थाने पर पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय पर आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के संदर्भ में डीजीपी के नाम का ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के रवैये से नाराज हो कर शहर में आग लगाने की धमकी दी थी,जिसके बाद एक तरफ जहां उनकी बयान की निंदा हो रही है ,वहीं अब राजनीतिक रूप भी इस मुद्दे ने ले लिया है और यही वजह है कि कैलाश विजवर्गीय के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है।