Young Shivam Dube Scored his first T20 International half century as India posted 170/7 in the second match against the West Indies in Thiruvananthapuram on Sunday. Put in to bat by the West Indies skipper Kieron Pollard, India lost opener KL Rahul in the 4th over. Surprisingly, skipper Virat Kohli, who got his career-best T20I score of 94 not out in Hyderabad on Friday, did not walk out to bat, instead, he promoted youngster Shivam Dube in the batting order.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच विंडीज टीम ने 8 विकेट से जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का फैसला आखरी मैच के नतीजों पर टिका है। हालांकि ये कहना भी गलत नहीं होगा की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नज़रें सीरीज के दूसरे मैच को ही जीतकर सीरीज को जीतने की थी यही वजह है की उन्होंने बल्लेबाज़ी के दौरान खुद नंबर 3 पर ना उतारकर युवा ऑल राउंडर शिवम् दुबे को बैटिंग के लिए प्रमोट किया। शिवम दुबे ने भी अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया, और उन्होंने ताबड़तोड़ 30 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली।
#IndvWI #ViratKohli #ShivamDube