Yuvraj Singh teach us Punjabi windies Chadwick Walton, Watch funny Video Yuvraj Singh who is representing Maratha Arabians in the Abu Dhabi T10 League made his teammate Chadwick Walton from the West Indies speak in punjabi after his teams win over Team Abu Dhabi In the video posted by Yuvraj Singh on Instagram Chadwick Walton can be seen attempting to speak in punjabi and later bursting out in laughter Yuvraj Singh captioned the video as Nice punjabi bro oh chal yaar chaliye.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज ने कुछ वक्त पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है...युवराज अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विदेशी लीग में खेल रहे हैं...कनाडा टी-20 लीग में खेलने के बाद अब युवराज अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में खेल रहे हैं...आपको बता दे हमेशा से साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते वाले युवी इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं..इसके साथ ही वह विदेशी खिलाड़ियों को पंजाबी की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं...युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
#YuvrajSingh #ChadwickWalton #FunnyVideo