Former India cricketer Yuvraj Singh has been confirmed as the Maratha Arabians’ Indian icon player at the T10 League in Abu Dhabi that will be played between November 15 and 24. Yuvraj said: “It is an exciting new format to be part of. I am looking forward to joining forces with some of the world’s biggest names in this league and representing team Maratha Arabians. It is going to be a thrilling time for the game of cricket. Its heartwarming to see leagues like T10 putting in so much hard work and offering such exciting format for sports enthusiasts.”
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह एक बार फिर मैदान में चौके-छक्के लगाते दिखेंगे. जी हाँ, युवराज सिंह ने क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है. अब वह आबूधाबी टी10 टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे. ये दूसरा मौका होगा जब युवी संन्यास के बाद किसी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएँगे. इससे पहले उन्हें ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में खेलते देखा गया था. आपको बता दें, आबूधाबी टी10 लीग 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. और इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएँगे. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को मराठा अरेबियंस टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है. मराठा अरेबियंस ने युवी को अपना आयकन खिलाड़ी बनाया है. 10 दिनों तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 24 नवंबर को होगा.
#YuvrajSingh #MarathaArabians #T10League