century for Mayank Agarwal, This has been an excellent knock from the opener. 200 in the first innings of the first Test and another century at Pune. He has made that opening slot his. Good length ball outside off, Mayank looks to cut it goes off the outer half of his bat wide of first slip and gets a boundary. He is pumping the air in delight. He removes his helmet and has a big, joyful hug with his skipper.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने समाचार लिखे जाने तक 57 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं।रोहित के आउट होने के बाद मयंक और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच 138 रन की साझेदारी की, पुजारा के आउट होने के बाद मयंक ने करियर और सीरीज का दूसरा शतक ठोक दिया, मयंक ने पहले टेस्ट में भी दोहरा शतक जड़ा था।
#IndiavsSouthAfrica #2ndTest #MayankAgarwal