Mayank Agarwal hit his maiden double hundred in Test cricket as India continued to dominate South Africa in the first Test of the 3-match series in Vizag on Thursday. Agarwal made his debut in Australia last year and made an immediate impact Down Under.After a solitary half-century on the tour of West Indies, Mayank Agarwal walked in to open with Rohit Sharma and the pair became only the third in Indian cricket history to add 300 for the opening wicket of a Test innings.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। दूसरे दिन रोहित के साथ बल्लेबाजी करने आए मयंक ने पहले सत्र में अपना शतक पूरा किया और लंच के बाद दोहरा शतक जड़ दिया।दूसरे दिन के दोनों सत्र मयंक अग्रवाल के नाम रहे हैं। पहले सत्र में उन्होंने अपना शतक पूरा किया और दूसरे में उस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। इस तरह मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के लिए 10 साल बाद दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए।
#IndiavsSouthAfrica #1stDay #MayankAgarwal #MayankAgarwaldoublehundred