Now former India opener Robin Uthappa has revealed how former Karnataka captain R Vinay Kumar encouraged an out-of-form Mayank Agarwal, who was facing an axe from the state squad, which helped the top-order batsman improve leaps and bounds ever since. Agarwal on Thursday (October 3) became the fourth Indian to convert his maiden Test century to a double hundred.
विशाखापत्तनम टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मयंक अग्रवाल ने अपनी इस मैराथन पारी के दौरान 23 चौके और 6 छक्के लगाए. मयंक ने दोहरा शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स भी स्थापित किये. आपको बता दें, मयंक अग्रवाल की इस कामयाबी के बाद रोबिन उथप्पा ने एक बड़े राज पर से पर्दा उठाया है. उथप्पा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मयंक अग्रवाल की सफलता के पीछे आर विनय कुमार का सबसे बड़ा हाथ है.
#RobinUthappa #MayankAgarwal #INDvsSA