India vs South Africa, 1st Test : Sachin Tendulkar praises Mayank Agarwal Performance वनइंडिया हिंदी

Views 192

Mayank Agarwal converted his maiden century into double hundred in Visakhapatnam. Mayank Agarwal's sublime double ton was laced with six massive sixes and 23 fours. The 28-year-old joined forces with Rohit Sharma to put up a record 317-run opening stand which laid the foundation of a mammoth first innings total for the hosts. Sachin Tendulkar praise for Indian opener Mayank Agarwal as one of the rising talents in the longest format.

विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की बड़ी पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की विशाल साझेदारी की. जबकि अपनी इस यादगार पारी के दौरान मयंक अग्रवाल ने 23 चौके और 6 छक्के भी लगाए. मयंक अग्रवाल के दोहरा शतक लगाने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है. सचिन ने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा, "मयंक अग्रवाल का बेहतरीन शतक. जब से उन्होंने डेब्यू किया है वो काफी मेहनत कर रहे हैं. मयंक और रोहित शर्मा की ओपनिंग साझेदारी देखने में मजा आया."

#MayankAgarwal #RohitSharma #INDvsSA

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS