Mayank Agarwal struck his second double century in four Test matches as India took command of the first Test with Bangladesh at Indore. Agarwal went into the second day unbeaten on 37 with little indication of the dominance he was about to exert on the tourists' bowling attack. The opener became the second-fastest player to two double hundreds as India piled on 407 runs to reach 493-6 in response to Bangladesh's first-innings 150 all out.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब नये सिक्सर किंग बन गये हैं. हालांकि, रोहित शर्मा की तरह मयंक अग्रवाल खतरनाक बल्लेबाजी तो नहीं करते हैं. मगर, छक्का मारने की काबिलियत मयंक में कूट-कूट कर भरा हुआ है. और इसका मुजाहिरा इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को मिला. भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने 243 रनों की लाजवाब पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और 8 छक्के भी लगाए. मयंक अग्रवाल ने एक इनिंग में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आपको बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 8 छक्के लगाए थे.
#MayankAgarwal #Indore #INDvsBAN #Mayank243