Virat Kohli scores his second successive century in the ODI series. Virat Kohli has now hit 43 ODI centuries. Fittingly Virat scores the winning runs as India win the ODI series 2-0. Kohli scored his 43rd ODI century in Port of Spain to power India to a 6-wicket win.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को 255 रन का लक्ष्य मिला। बारिश के कारण मैच को 35 ओवर का किया गया था। भारत ने 32.3 ओवर में 4 विकेट पर 256 रन बना लिए। कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाते हुए 114 रन बनाए। यह उनके करियर का 43वां शतक है।
#IndiavsWestIndies #3rdODI #ViratKohli #ViratKohli43rd100