Virat Kohli created history in the third ODI against Australia at the Manuka Oval in Canberra as he went past 12000 runs in grand style. Virat Kohli achieved the feat in his 242nd innings, which is 58 innings quicker than Sachin Tendulkar. Tendulkar had achieved the record of 12000 runs in his 300th ODI innings but Virat Kohli’s brilliance is such that he has managed to cross 12000 in under 250 innings and it is a testament to his average in ODIs currently.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के कप्तान विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने अपने वनडे करियर में 12000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट ने तीसरे वनडे में जैसे ही 23 रन बनाए वैसे ही वनडे में 12000 रन पूरा करने में सफल हो गए. वनडे में सचिन ने अपने करियर में 12000 रन 300वें पारी में पूरा किया था, वहीं कोहली ने आज 23 रन बनाते ही 12000 रन पूरे किए, कोहली ने यह कारनामा केवल 242वें पारी में पूरा किया. ऐसा करते ही कोहली सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज वनडे में बन गए हैं.
#INDvsAUS #ViratKohli #SachinTendulkar