India vs Australia 3rd ODI: Virat Kohli needs 23 run to complete 12000 runs in ODI| वनइंडिया हिंदी

Views 25


India captain Virat Kohli will be on the verge of achieving a huge milestone when he steps out to bat in the 3rd ODI against Australia on Wednesday in Canberra. The visitors will have a chance to pick up a consolation win and avoid the clean sweep in the 3rd ODI in Canberra. In the match, Kohli will have a chance to surpass India legend Sachin Tendulkar to become the fastest player to reach 12,000 run-mark in the ODIs.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे वनडे में इतिहास रचने जा रहे हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 12 हजारी बनने जा रहे हैं. कोहली ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. बशर्ते उन्हें तीसरे वनडे मैच में 23 रन बनाने होंगे. और ऐसा करते हैं तो वो सबसे तेज 12 हजार रन वनडे क्रिकेट में बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. सीरिज शुरू होने से पहले ही कोहली की निगाहें इस रिकॉर्ड पर थी. पर पहले दो मैचों में ऐसा नहीं कर सके. अब 23 रन बनाकर कोहली कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. हालाँकि, दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने 22 हजार रनों का आंकड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में छुआ था.


#ViratKohli #TeamIndia #SachinTendulkar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS