India Vs Australia 3rd ODI: Virat Kohli ton in vain as Australia beat India by 32 runs | वनइंडिया

Views 1

Virat Kohli played a scintillating innings (123 runs off 95 balls) to keep India in the hunt as they chased an imposing Australian total of 313 runs but in the end he couldn’t guide the hosts home.India fell short by 32 runs as Australia kept the series alive at 2-1.Earlier, Kuldeep Yadav restricted Australia for 313/5 after Usman Khawaja scored a century and Aaron Finch scored 93. This after India won the toss and skipper Virat Kohli opted to bowl first.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 32 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 पर ला दिया है, इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । हालांकि इस मैच में फिंच और ख्वाजा की जोड़ी ने कोहली के इस फैसले को गलत साबित किया और दोनों ने कमाल की शुरुआत टीम को दिलाई। फिंच ने 93 रन बनाए तो ख्वाजा ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर भारत को जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्य दिया था।

#IndiaVsAustralia #3rdODI #ViratKohli #MatchHighlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS