India vs Australia, 3rd ODI: Rohit Sharma on partnership with Virat Kohli. The elegant Rohit Sharma had tried to experiment with his game in the first two ODIs but stuck to his original template of wait and attack during his series-winning century against Australia on Sunday. Rohit (119) scored his 29th ODI hundred to deliver another Hit-Man Show in a successful chase of 287. On days like this, if it comes off, it looks good said Rohit after winning his umpteenth Man of the Match award. The first two games, I was trying to do something different, and it didn't come off. Today I just wanted to be there, and I was able to stay till 35th or 36th over Rohit added.
ओपनर रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया..इस मैच में 119 रन की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया...मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि- ये निर्णायक मैच था...हम इस गेम को इंजॉय करना चाहते थे...ऑस्ट्रेलिया जैसी बैटिंग लाईनअप को 300 से कम स्कोर पर रोकना बहुत बड़ी बात थी...इसके लिए मैं अपने गेंदबाजों को श्रेय देता हूँ...बल्लेबाजी के दौरान जब केएल राहुल आउट हुए तब एक पार्टनरशिप की जरूरत थी और कप्तान से अच्छा साथी मुझे कहां मिलता...जब मैंने शतक पूरा कर लिया तो विराट कोहली से कहा की मैं बड़े शॉट खेलूँगा तुम संभलकर खेलना...
#RohitSharma #ViratKohli #KLRahul #INDvsAUS3rdODI