India VS West Indies 3rd ODI: Virat Kohli give big statement on his 10000 ODI runs Milestone. He says“It’s a great honour for me to represent my country and even after playing 10 years, I don’t feel like I am entitled for anything here. You still have to work hard for every run that you score at the international level.
#IndiaVSWestIndies #ViratKohli #Cricket
10000 रन बनाने पर बोले कोहली, मैंने किसी पर एहसान नहीं किया | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को विशाखापट्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 गेंदों में शानदार 157 रन की पारी खेली। इस पारी का 81वां रन बनाते ही वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए। एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए कहा कि देश के लिये खेलना 'किसी पर अहसान करना नहीं'|