India skipper Virat Kohli gets to his 55th ODI fifty with a single off Keemo Paul. Quick wickets of Iyer, Rahul and Pant have put India in pressure. The required run-rate have also climbed past 8. Hosts need a solid stand from Kedar Jadhav and Virat Kohli if they want to chase this record score in Barabati Stadium in Cuttack.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज बाराबाती स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान, रन मशीन विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 55 वां अर्धशतक जड़ दिया। भारतीय कप्तान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। दरअसल मैच का 37 वां ओवर कीमो पॉल ले कर आये ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने सिंगल निकल कर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। आपको बता दें, इस साल कोहली का वनडे क्रिकेट में ये 12 वीं हाफ सेंचुरी है।
#IndiavsWestIndies #ViratKohli #TeamIndia