Ravindra Jadeja can break this record of Kapil Dev. Jadeja, who performs well in the Asia Cup, has this golden opportunity to make his place in the 2019 World Cup. During this period Jadeja can also break a record of former veteran bowler Kapil Dev.
#IndiaVSWestIndies #RavindraJadeja #KapilDev
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआत दो मैचों के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा के पास 2019 विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का ये सुनहरा मौका है। इस दौरान जडेजा पूर्व दिग्गज गेंदबाज कपिल देव का भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।