India Vs West Indies 1st Test: Ravindra jadeja funniest run out shocks Ashwin | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Ravindra Jadeja is one of the funniest and entertaining cricketer in the world. Jadeja first smashed his debut ton against West Indies. And Now, he did what shocked Ashwin and whole team India. Ravindra jadeja run out hetmeyar of West Indies in a very Unique way. Here is the video and watch it.


भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच में एक बड़ा मजाकिया पल देखने को मिला. जब रविन्द्र जडेजा ने बड़े अजीबोगरीब तरीके से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरन हेत्मेयर को रन आउट किया. जडेजा का ये रन आउट टेस्ट क्रिकेट का सबसे मजाकिया और हास्यास्पद रन आउट है. दरअसल, हुआ ये कि अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेत्मेयर ने मिड ऑन की ओर एक शॉट खेला. उधर, नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस बिना देखे दौड़ पड़े. रविन्द्र जडेजा ने बॉल को फिल्ड किया.

#INDvsWItest, #ravindrajadeja, #jadejarunout,

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS