India VS West Indies 1st Test: Ravindra Jadeja celebrates 10th Test 50 in unique way . 50 for Ravindra Jadeja! Opens the face of his bat and guides the ball to the third man boundary to collect four runs. Scores his 10th half-century in Test cricket. IND 575-8 after 137.3 overs.
#IndiaVSWestIndies #RishbahPant #ViratKohli
रवींद्र जडेजा ने लगाया अर्धशतक | रवींद्र जडेजा ने रोस्टन चेस (137.3 ओवर) पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का दसवां अर्धशतक है. इसके लिए उन्होंने 87 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए. जडेजा ने इसका जश्न अपने अंदाज में मनाया. वह ऐसे मौके पर बल्ले को तलवार की तरह भांजते हैं और इसे राजपूतों की परंपरा बताते हैं |